म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें | Mutual Fund me Investment Kaise Kare

Mutual Fund me Investment Kaise Kare: म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ता जा रहा है, हर एक दूसरा व्यक्ति म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें? यह जानने को इच्छुक है, तो आईए जानते हैं म्यूचुअल फंड में पहला इन्वेस्टमेंट कैसे सुरु करें।

Mutual Fund में निवेश कर आप अपने भविष्य के लिए अच्छा वित्तीय प्लान बना सकते है, जिसको आप छोटा धन राशि से सुरु कर सकते है। और आप इससे लंबे समय में अच्छा फ़ायदा ले सकते है। स्टॉक मार्केट के तुलना में Mutual Fund में निवेश करना कम जोख़िम होता है।

Mutual Fund me Investment Kaise Kare | Basic knowledge of mutual funds in Hindi

Image Source: Canva

कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो म्यूचुअल फण्ड में निवेश करना चाहता है, वह म्युचुअल फंड के शाखा कार्यालय या नामांकित निवेशक सेवा केंद्र आईएससी (ISC) या म्यूचुअल फंड रजिस्ट्रार या म्युचुअल फंड एजेंट, या अपने बैंक, के द्वारा अपना म्युचुअल फंड का खाता खुलवा सकते हैं।

आप म्यूचुअल फण्ड SEBI सेबी द्वारा रजिस्टर्ड ब्रोकर ऐप जैसे: AngleOne, Zorodha, Groww पर भी अपना म्यूचुअल फण्ड के लिए खाता खोल सकते है, और निवेश सुरु कर सकते है, यह सबसे ज्यादा प्रचलित तरीका है।

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको इन सभी बिंदु पर ध्यान देना चाहिए।

  • अपने फाइनेंशियल लक्ष्य तय करें।
  • अपने रिस्क लेने की शक्ति को समझें।
  • निवेश करने से पहले म्युचुअल फंड का रिसर्च करें।
  • नियमित फंड का पिछला रिकॉर्ड चेक करें।
  • फंड के फीस और एक्सपेंस पहले ध्यान में रखें।
  • इन्वेस्टमेंट करने के लिए डिमैट अकाउंट खोलें।
  • अपना पहला इन्वेस्टमेंट छोटे अमाउंट से करें।
  • नियमित रूप से अपने इन्वेस्टमेंट को एनालिसिस करे।
  • निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर का राय ले।
  • मार्केट के खबरों से अपडेट रहे।

फाइनेंशियल लक्ष्य (Financial Planning):

म्यूचुअल फंड से अच्छा रिटर्न प्राप्त करने के लिए लंबे समय तक निवेश करना एक अच्छा निवेश माना जाता है। इसलिए निवेश से पहले आपको अपने फ्यूचर प्लान यानी आप इस निवेश को किस लिए सुरु कर रहे हैं उस लक्ष्य को तय करे, घर के लिए, एजुकेशन के लिए, रिटायरमेंट के लिए, जो भी हो सबसे पहले अपने लक्ष्य को तय करें।

रिस्क लेने की शक्ति (Understand Your Risk Tolerance):

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले रिस्क मैनेजमेंट को समझना बहुत ही जरूरी है क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश करना पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है इसलिए निवेश करने से पहले आप कितना रिस्क ले सकते हैं इसका अनुमान लगाए सब कुछ तय करें उसके बाद म्यूचुअल फंड में निवेश करने की तैयारी करें।

म्यूचुअल फंड का रिसर्च (Research Good Mutual Fund):

म्युचुअल फंड में निवेश एक सबसे आसान प्रक्रिया है लेकिन निवेश से पहले अच्छा म्युचुअल फंड को चयन करना एक कठिन कार्य होता है इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर या फाइनेंशियल एडवाइजर का राय लेने या खुद रिसर्च करें की अच्छा म्यूचुअल फंड कौन सा है और इसका पेस्ट क्या रहा ह

पिछला रिकॉर्ड चेक करें Mutual Fund Performance):

फंड को निवेश करने के लिए चयन कर लेने के बाद उसका पिछला रिकॉर्ड परफॉर्मेंस जरूर चेक करें फंड कैसा है एक्सपेंस क्या है टैक्स क्या है इन सभी चीजों को भली बात समझने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

फंड के फीस और एक्सपेंस (Fee and Expense):

फंड में निवेश से पहले फंड में निवेश की फीस एक्सपेंस ब्रोकर चार्ज एग्जिट चार्ज इन सभी चार्ज को भली बाद जांच कर लेना चाहिए।

डिमैट अकाउंट खोलें (Open A Demat account to Investment):

अंततः अब आपको म्यूचुअल फंड में अपना पहला निवेश करने के लिए एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी जिसको आप म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट कंपनी में भी खोल सकते हैं या थर्ड पार्टी के ब्रोकर से भी आप अपने म्यूचुअल फंड का अकाउंट बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बैंक एकाउंट तैयार रखना होगा। और इसकी KYC करनी पड़ेगी और आपका खाता खुल जायेगा, निवेश के लिए।

पहला इन्वेस्टमेंट छोटे अमाउंट से करें (Start Investment):

पहले इन्वेस्टमेंट को छोटे राशि से शुरू करें जिससे आपको यह अनुमान होगा कि म्यूचुअल फंड फंक्शन और बाजार कैसे काम करता है उसके बाद अपनी राशि को अपने रिस्क के अनुसार और अपने बजट के अनुसार बढ़ा सकते हैं।

इन्वेस्टमेंट को एनालिसिस करे (Annalise Your Investment Performance ):

जिस भी फंड में निवेश अपने किया है उस फंड का एनालिसिस करें यानी जांच पड़ताल करें कि इस फंड का फ्यूचर क्या होगा परफॉर्मेंस क्या है कंपनी ने किस स्टॉक में पैसे को निवेश किया है इन सभी चीजों की जानकारी आपको उस म्यूचुअल फंड के कंपनी देती है।

फाइनेंशियल एडवाइजर का राय ले (Take advise your financial adviser):

किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से एक बार एडवाइस जरूर लेना चाहिए

मार्केट के खबरों से अपडेट (Be Updated Market Updates):

निवेश के साथ-साथ आपको बाजार के उत्तराव चढ़ाव और बाजार में क्या अपडेट चल रहे हैं क्या खबर है मार्केट की इन सभी चीजों से अपडेट रहने की भी जरूरत पड़ती है एक अच्छा म्यूचुअल फंड निवेशक बनने के लिए।

अक्सर पूछें जाने वाला प्रश्न:

पहली बार में हमें म्यूचुअल फंड में कितना निवेश करना चाहिए?

₹ 100 से ₹1000 तक का पहले निवेश हमेशा आपको एक छोटे राशि से प्रारंभ करना चाहिए जिससे आपको यह अंदाजा लगेगा कि म्यूचुअल फंड का रूल और फंक्शन कैसे काम करता है।

म्यूचुअल फंड खाता कैसे खोलें?

म्युचुअल फंड का खाता आप मान्यता किसी रजिस्ट्रार या अपने बैंक शाखा से या सेबी के द्वारा रजिस्टर थर्ड पार्टी ब्रोकर के वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना म्युचुअल फंड खाता आधार कार्ड पैन कार्ड के केवाईसी के साथ खोल सकते हैं।

कौन से म्यूचुअल फंड सबसे अधिक रिटर्न देते हैं?

स्मॉल कैप फंड हमेशा से अधिक रिटर्न देते हैं लेकिन स्मॉल कैप फंड में पैसा लगाना लार्ज कैप की तुलना में थोड़ा रिस्की होता है इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से राय जरूर लें या म्यूचुअल फंड के बारे में अच्छे से रिसर्च करें।

हमें प्रति माह म्यूचुअल फंड में कितना निवेश करना चाहिए?

म्युचुअल फंड मैं अपने लक्ष्य को निर्धारित कीजिए और उसके हिसाब से आपको मंथली निवेश करना चाहिए और अपने बजट के अनुसार प्रतिवर्ष उसमें महंगाई दर के हिसाब से अपने निवेश की राशि को बढ़ाते रहना चाहिए।

सारांश:

एक सफल निवेशक की तरह म्यूचुअल फण्ड में निवेश सुरु करने से पहले आपको बताये गए सभी आवश्यक नियम को भली भांति समझना, और पालन करना चाहिए, जिसके मदत से आपकी निवेश ज्यादा सफ़ल होगी। हमारे द्वारा बताए गए इस सभी जरूरी बिंदु को फॉलो करना आपको एक अच्छा म्युचुअल फंड निवेदक बनाएगी जिससे आपको अपने भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा।

म्युचुअल फंड बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है कृपया निवेश करने से पहले सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक पढ़े और किसी भी फंड में पैसा लगाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से एडवाइस जरूर लें उसके पश्चात निवेश करें।

Table of Contents

Leave a Comment