Mutual funds में ओवरलैप क्या होता है? | What is Overlap in Mutual Fund in Hindi

Overlap in Mutual Fund: सफल म्यूचुअल फंड निवेशक वही होता है, जो निवेश की छोटी बड़ी सभी चीजों को बारीकी से समझे। जिसमे से एक सबसे महत्वपूर्ण है, (Overlap) ओवरलैपिंग म्यूचुअल फण्ड बाज़ार में यदि आप दो या दो से अधिक फंड्स में निवेश करते हैं, तो आपको समझना जरूरी है कि Mutual Fund ओवरलैप क्या है? तो आइए समझते है विस्तार से।

What is Overlap in Mutual Fund in Hindi

जब कोई व्यक्ति किसी दो अलग-अलग Mutual Fund में निवेश करता है, और वह म्यूचुअल फंड्स कम्पनिया जब एक जैसे ही सिक्योरटी (स्टॉक्स) में होल्डिंग (Invest) करती है, तो Diversification (विविधीकरण) नही हो पाता है। ऐसे स्थिति में ओवरलैप ज्यादा हो जाता है। जिससे जोख़िम बढ़ जाता है।

उदाहरण जैसे:

मान लिए अपने दो अलग अलग म्यूचुअल फण्ड में निवेश किया पहला SBI Mutual फण्ड और दूसरा Nipon फण्ड में। और ये दोनों कम्पनिया आपके पैसे को सामान्य कम्पनियों में निवेश करती है तो इसका मतलब आपका म्यूचुअल फण्ड में ओवरलैप 100% है। इसका मतलब यह है कि जिस कंपनी में SBI ने आपके पैसों को होल्ड किया है, ठीक उसी कंपनी में Nipon ने भी किया है।

निवेशकों के लिए ओवरलैप क्या महत्व है?

म्यूचुअल फण्ड में ओवरलैप का महत्व काफी प्रभावी होता है जो विभिन्न प्रकार के है।

  1. बिना सूझ बूझ के विभिन्न म्यूचुअल फण्ड में निवेश करने से ओवरलैप बढ़ जाता है।
  2. ओवरलैप कम होने से जोख़िम कम हो जाता है।
  3. ओवरलैप म्यूचुअल फण्ड में 20% -25% से ज्यादा नही होना चाहिए।
  4. म्यूचुअल फण्ड में जितना ओवरलैपिंग कम होगा उतना जोख़िम कम होता है।

म्यूचुअल फण्ड में ओवरलैप के कारण

  • समान प्रकार के स्टॉक्स में निवेश
  • एक जैसे फंड मैनेजर की रणनीतियाँ
  • Popular sectors या companies में निवेश

Mutual Fund ओवरलैप से जुड़े जोखिम

  • Diversification की कमी
  • कम डायवर्सिफिकेशन का मतलब आपके द्वारा निवेश पैसे की होल्डिंग एक ही जैसे स्टॉक्स में होल्डिंग करना
  • संभावित नुकसान का बढ़ना
  • एक ही कंपनी या सेक्टर में निवेश से बाजार जोखिम

Mutual fund ओवरलैप से बचने के उपाय

  • Mutual funds पोर्टफोलियो की नियमित समीक्षा
  • Diversification का सही तरीका
  • Fund fact sheets और portfolios की तुलना

Mutual Fund में ओवरलैप की पहचान कैसे करें

  • ओवरलैप चेकिंग टूल्स और वेबसाइट्स एंड Mutual fund Overlap Calculator का उपयोग करें।
  • फंड मैनेजर की रिपोर्ट्स और quarterly updates का उपयोग करें और उसका निरीक्षण करें।
  • अपने निवेश सलाहकार से सलाह ले।

Mutual Fund ओवरलैप के फायदे और नुकसान

  • कभी-कभी ओवरलैप लाभकारी हो सकता है, जैसे high performing stocks में अधिक निवेश करने पर सॉर्ट टर्म के लिए।
  • लंबे समय में diversification के लिए इसका समायोजन जरूरी है
  • आपके निवेश किया हुआ पैसा जितना ज्यादा अच्छे स्टॉक में विविधीकृत होगा उतना ज्यादा रिटर्न प्राप्त होने का चांस रहता है।

Read Also:

निष्कर्ष:

Overlap in Mutual Fund को आप इस पोस्ट में अब बारीकि से समझ गए होंगें की ओवरलैप को कम कैसे करें, ओवरलैप क्या है, ओवरलैप का इम्पैक्ट कैसे पड़ता है, ओवरलैप को कैसे मैनेज करें।

  • ओवरलैप के बारे में जागरूक होना जरूरी है
  • अपने निवेश को नियमित रूप से अपडेट करते रहना चाहिए

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों:

म्यूचुअल फण्ड में ओवरलैप कैसे कम करें?

म्यूचुअल फण्ड में निवेश करते समय यदि एक से ज्यादा फण्ड में निवेश करे तो सबसे पहले उस कंपनी की होल्डिंग को देखे और कम्पेयर करें, और यह सुनिश्चित करे कि पहले से निवेश किये गए फण्ड से इस फण्ड की होल्डिंग 70% होल्डिंग अलग हो। जिससे ओवरलैपिंग कम होगा।

Mutual Fund में ओवरलैप कितना होना चाहिए?

यदि अपने दो भिन्न म्यूचुअल फण्ड में निवेश किया है तो उन दोनों का ओवरलैप अधिकतम 33% से ज्यादा नही होना चाहिए।

Leave a Comment